Saturday 21 March 2009

मेरे मामा के शादी

मेरे परिवार मे हिन्दुस्तानी शादी होती है, लेकिन पिछले साल मेरे मामा ने कैथोलिक लड़की के साथ शादी की. लडकी को हिन्दुस्तानी शादी और कैथोलिक शादी करना चाहती थी. उस शादी के लिये एक छोटी सी हिन्दुस्तानी शादी की. उन्होने अग्नि के सामने साथ फेरे लीये. साथ फेरे के मतलब है की शादी "लेगल" है. अग्नि के सामने और हमारे सामने मेरे मामा और उसकी पतनी ने यह साथ फेरे की.
उस के बाद, सारे सालियाँ ने मेरे मामे के जूते चुपदी. क्योंकि सालियाँ को मामा से पैसे निकालने है. मेरे मामा ने उनको पैसे दी और जूते वापस मिलगे. मेरे परिवार मे ऐसे शादी होती है. हिन्दुस्तानी शादी के बाद कैथोलिक शादी थी

No comments: